फाइल फोटो
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में शिक्षक समाज में उस समय शोक की लहर छा गई जब गोला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेंद्र कुमार गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते चले बीते दिन सुबह करीब 7:00 बजे शिक्षक योगेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर लखीमपुर खीरी से गोला गोकर्णनाथ विद्यालय आ रहे थे तभी राजगंज के निकट एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची गोला पुलिस ने तत्काल शिक्षक के विद्यालय प्रबंधन और परिजन को जानकारी दी। परिजन को जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर छा गई।
वहीं जिले भर में शिक्षक समाज में शौक के साथ-साथ आक्रोश भी व्याप्त हो गया दरअसल भारी बारिश की वजह से जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 12 सितंबर को 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश जारी किया गया था लेकिन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों को विद्यालय बुलाया गया था। आक्रोशित शिक्षकों का मानना है कि यदि शिक्षकों को न बुलाया जाता तो शायद शिक्षक योगेंद्र कुमार गुप्ता की मौत न होती। हालांकि शिक्षक की पत्नी ने गोला कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वर्जन
गोला कोतवाल इंद्रजीत ने बताया कि मामले से संबंधित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक का फाइल फोटो