दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मितौली-खीरी। मितौली बीआरसी पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध सहित कई मागों को लेकर उत्तरप्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई मितौली ने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा है।
मितौली बीआरसी पर शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी व जनपद खीरी के जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा के निर्देश के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में एवं वेतन विसंगत, पुरानी पेंशन, शिक्षा मित्र-अनुदेशक मानदेय वृद्धि, प्रतिकर अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश सुविधा, पदोन्नति, अन्तःजनपदीय, परस्पर व अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण आदि लंबित मांगो को लेकर उत्तरप्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक मितौली के अध्यक्ष जमाल अहमद ,मंत्री पल्लवी मिश्रा तथा समस्त पदाधिकारियों व शिक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी मितौली शत्रुघ्न सरोज को दिया गया।
इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक मितौली के अध्यक्ष जमाल अहमद ,मंत्री पल्लवी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष, राम प्रकाश त्रिवेदी, जिला महामंत्री संतोष कुमार भार्गव, जिला संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार वर्मा, महिला उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद पाल, ,संयुक्त मंत्री मुस्तकीम , उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कृष्ण कुमार राजवंशी,श्वेता मिश्रा, सुषमा ,पूनम, आशीष अवस्थी,किरण लता, अलका रानी, सहित तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X