लखीमपुर : दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, तीन लोग हुए घायल

लखीमपुर खीरी । जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया गरीबो को न्याय दिलाने के बड़े बड़े दावे कर रहे। वही भीरा कोतवाली में एक अलग नजारा देखने को मिला। पीड़ित की माने तो पीड़ित दर्जनों दबंगो के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र लेकर भीरा थाना प्रभारी के पास पहुँचा। थाना प्रभारी ने कहा अभी दूसरे पक्ष को बुलाते है वो भी प्रार्थना पत्र देगे और ये प्रार्थना पत्र दूसरा बनाओ चार से ज्यादा आरोपी के नाम मत रखो। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला भीरा कोतवाली क्षेत्र की बिजुआ पुलिस चौकी के अंतर्गत बीती देर रात बैलगाड़ी निकलने को लेकर हुई बातचीत थी। एक युवक से बात में दबंगो ने दर्जन भर लाठी डंडे से लैन्स होकर घर मे घुसकर मारपीट की इस दौरान चार लोग घायल हो गए।

आरोप है कि दो ही लोगो का मेडिकल करवाया गया। बिजुआ चौकी क्षेत्र के बिजुआ निवासी सुल्तान ने भीरा कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया की बुधवार शाम करीब साढ़े 8 बजे अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तभी पीड़ित के घर मे दर्जन भर लोग लाठी डंडे से लैंस होकर घुस आए और गाली देते हुए पत्नी व बच्चो को मारने लगे जिससे दबंगो ने सुल्तान व भतीजे के लाठी मार दी ,जिससे सुल्तान का हाथ टूट गया है।वही भतीजे को बहुत मारा जिससे वहाँ बेहोश हो गया।

इसकी सूचना देने जब सुल्तान अपने परिवार के साथ भीरा कोतवाली पहुँचा। तो भीरा थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिया । पीड़ित सुल्तान ने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा ये प्रार्थना पत्र नही चलेगा दूसरा बनाओ, नाम 4 ही रखो, ज्यादा न रखो, और दूसरे पक्ष को अभी बुलाते है। उनकी भी तहरीर लेकर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया जायेगा। अब सवाल बेहतरीन पुलिस के दावे पर सवाल खड़े हो रहा है।कि पुलिस दूसरे पक्ष को बुलाकर तहरीर लेकर क्रॉस मुकदमा दर्ज करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें