लखीमपुर : रात भर चारपाई के नीचे बैठा रहा मगरमच्छ, सुबह देखा तो मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। मालपुर थाना भीरा के अंतर्गत गांव फुटहा में एक घर में मगरमच्छ घुस गया। सुबह जब ग्रह स्वामी सोकर जगह तो मगरमच्छ को देखकर परिवारी जनों ने हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही सब चारपाई एवं तखत पर लेटे थे। जिसे कोई घटना नहीं घटित हुई मगरमच्छ को देखकर परिवारी जन ने 112 डायल पर फोन कर ग्रामीणों की सहायता से पकड़कर उसे शारदा नदी में छुड़वा दिया । गांव फुटहा निवासी लालजी के घर के मुख्य गेट में किवाड़ नहीं लगे हैं । जिससे रात में उसके घर में मगरमच्छ घुस गया और चारपाई के नीचे जाकर बैठ गया। जब ग्रह स्वामी सोकर उठा तो मगरमच्छ को देखकर दंग रह गया। एवं 112 डायल पर फोन कर सूचना दी।

सूचना पाकर डायल 112 तुरंत मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर शारदा नदी में छुड़वा दिया। अभी कुछ दिन पूर्व शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण शारदा नदी के किनारे गांवो में पानी भर जाने के कारण मगरमच्छों का खतरा बढ़ गया है। बताते हैं कि मगरमच्छ की खबर वन विभाग को भी दी गई थी मगर उनका कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक