लखीमपुर खीरी। बिजुआ जिले में इस समय शारदा नदी का कटान बहुत तीव्र चल रहा है जिससे तराई क्षेत्र मे रहने वाले लोगों की नींद उड़ी हुई हैं। तहसील गोला क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक बिजुआ की ग्राम पंचायत करसौर के मजरा नया पुरवा गांव तक रास्ते में जो पानी भरा था उसका जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन नदी का कटान कम होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे तराई क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ी हुई है।
ग्रामीण बताते हैं नदी बहुत तेजी से कटान कर रही है । गांव के निवासी सुनील, रमेश व बबलू, ओमप्रकाश, रामप्रसाद, अजय व अरुण का मकान देखते ही देखते नदी में समा गए और अब उनके पास रहने की कोई न जगह है और न छत नदी कटान को देखते हुए ग्रामीणों में भय व्याप्त है पूरे गांव में जलभराव होने के कारण वहां के निवासी अपने सामानों को सुरक्षित स्थान अपनी रिश्तेदारी में पलायन कर रहे हैं।
ग्रामीण पलायन करने को मजबूर
वही तराई क्षेत्र के तमाम गांव नदी की जद में है,अगर नही चेता प्रशासन तो खत्म हो जाएगा नया पुरवा गांव का वजूद । ग्रामीणों ने बताया बीते दिनों उप जिला अधिकारी आए थे और बताया था की बाढ़ रोकने के लिए हर संभव उपाय किया जाएगा लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई एक-एक करके सभी घर शारदा काट कर अपनी अगोस में लेती चली जा रही है । लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है न ही अभी तक प्रधान व प्रशासन के द्वारा हम लोगों के लिए खाने की कोई व्यवस्था की गई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो नया पुरवा गांव का वजूद खत्म हो जाएगा। इस गांव के निवासी बूढ़े बच्चे व जवान सभी परेशान हैं।