लखीमपुर: चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों ने युवक को मारी गोली

  • बीचो बीच हुई फायरिंग से व्यापारियों में भय का माहौल
  • त्यौहार के मद्देनजर आई जी सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे थे जायजा

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली क्षेत्र की मिश्राना चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों ने एक युवक के गोली मार दी, और घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार भी हो गए। घटना के बाद मिश्राना चौकी पर मामले की सूचना दी गई, सूचना देने के बाद भी पुलिस का कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। वहीं घटना के समय आईजी समेत पुलिस के आला अधिकारी शहर में ही स्थित रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे। होली के त्यौहार के चलते शहर के सबसे व्यस्त और भीड़ वाली बाजार होने के बाद भी सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर निवासी भरत नरायन सेठ का पुत्र अमोद मिश्राना चौकी के पास स्थित एक दुकान पर गया था, जहां गढ़ी रोड निवासी कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए, और अमोद पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अमोद लहू लुहान होकर मौके पर ही गिर गया, और आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां से ओयल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शहर के बीचो बीच हुई फायरिंग से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस समय आईजी प्रशांत कुमार स्वयं पुलिस के आला अधिकारियों के साथ त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए गश्त कर रहे थे। शहर के बीचो बीच और मिश्राना चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस हत्याकांड के बाद पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन