लखीमपुर : उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध कच्ची शराब का धंधा

कहीं अवैध कच्ची शराब के धंधे में क्षेत्रीय पुलिस का तो नहीं हाथ??

लखीमपुर खीरी

जिला लखीमपुर खीरी का थाना हैदराबाद पूर्व से सुर्खियों में चला आ रहा है। जहां तमाम अपराध आए दिन तो होते रहते हैं लेकिन इसके साथ साथ हरे भरे वृक्षों का कटान, अवैध बालू खनन और कच्ची शराब का धंधा भी दिन दूनी रात चौगुनी फल फूल रहा है। हालांकि बीते कुछ वर्ष पूर्व थाने में तेजतर्रार थानाध्यक्ष सुनीत कुमार की तैनाती के दौरान अपराध के ग्राफ में काफी कमी आई थी और अवैध कच्ची शराब, हरे भरे पेड़ों का कटान या अवैध खनन के कारोबारियों पर काफी लगाम कसी हुई थी लेकिन थानाध्यक्ष सुनीत कुमार की विदाई के बाद मानो अवैध काम करने वाले लोगों की चांदी हो गई और फिर से शुरू हो गया क्षेत्र के अंतर्गत तमाम अवैध काम। फिलहाल जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा कच्ची शराब की रोकथाम के लिए काफी सतर्कता दिखाई जा रही है और छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही भी की जाती है लेकिन फिर भी थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।

सूत्र बताते हैं कि कच्ची शराब करने वाले कारोबारी क्षेत्रीय पुलिस से सांठगांठ करके अपने धंधे को चला रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्ची शराब का कारोबार शहाबुद्दीनपुर, राम खेड़ा, तकिया, बुझवा, अजान, आंवला इत्यादि गांव में बढ़-चढ़कर देखने को मिल सकता है। एक वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक महिला एक पॉलिथीन की पाउच में कच्ची शराब की बिक्री घर से कर रही है। वीडियो शहाबुद्दीनपुर के एक घर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध कच्ची शराब के धंधे को चलाने के लिए नजदीकी अजान चौकी और थाना हैदराबाद मे अवैध रूप से हफ्ता और महीना शुल्क बंधा होता है जिसको लेकर कुछ पुलिसकर्मी इस अवैध काम को फलने फूलने में संरक्षण दिए हुए।

आखिर क्यों नहीं खत्म हो रहा कच्ची शराब का धंधा
गांव के कुछ जागरूक ग्रामीणों की माने तो कच्ची शराब के धंधे को बढ़ावा देने वाले ही कुछ खाकीदारी हैं। क्योंकि जब कभी छापेमारी होती है तो अधिकतर कई ऐसे लोग जो इस धंधे में संलिप्त होते हैं उनको पूर्व से ही जानकारी हो जाती है और वह अपने आप को बचाने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन जो लोग गुलाबी नोट खाकीदारों की जेबों में नहीं पहुंचा पाते उन पर कार्रवाई हो जाती है। वही ग्रामीणों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब छापेमारी के समय लहन बर्बाद कर दिया जाता है तो बनते समय ही उसे रोककर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है। जब कभी क्षेत्र में शिकायतें ज्यादा होने लगती हैं तब थानाध्यक्ष हैदराबाद के द्वारा कुछ लोगों पर कार्रवाई कर रस्म अदायगी कर दी जाती है लेकिन गुपचुप तरीके से इस धंधे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कारोबारी अपनी दुकान चलाने में सफल रहते हैं।

क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी से वायरल वीडियो मे दिख रही महिला के द्वारा अवैध कच्ची शराब का धंधा करने के बारे में जब पूछा तो उन्होंने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अलर्ट है, काउंटिंग से कल फुर्सत हो चुकी है। मैं स्वयं क्षेत्र पर जाकर दबिश दूंगा और यदि कोई विशेष क्षेत्र संज्ञान में आएगा तो वहां पर क्षेत्र को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें