लखीमपुर : बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

निघासन खीरी। कस्बा के सिंगाही रोड स्थित राज ज्वैलर्स शोरूम में चोरों ने 75 लाख की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके खुलासे को लेकर पुलिस बीते कई दिनों से प्रयासरत थी। बुधवार को इस बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया व चार अभियुक्तों के साथ भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ।

चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस के सराहनीय कार्य की व्यापार मंडल निघासन ने तारीफ करते हुए ढखेरवा रोड स्थित जेपी पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चोरी खुलासे में सम्मलित सम्पूर्ण टीम का व्यापार मंडल ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बधाई दी। अधिवक्ता संघ निघासन की तरफ से अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता व महामंत्री हरिनंदन लाल ने सम्पूर्ण टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए बधाई दी।

राज ज्वैलर्स शोरूम के मालिक दिग्विजय गुप्ता ने चोरी का खुलासा करने वाली सम्पूर्ण टीम के हर एक सदस्य को पांच हजार का ईनाम दिया। इस दौरान तहसीलदार भीमचंद्र के साथ व्यापार मंडल की और से मुन्ना यूनिक, आनंद चतुर्वेदी, बलदेव सिंह, संतोष वर्मा , अशोक चौबिया, दामोदर वर्मा व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

संबोधन के दौरान भावुक हुए सीओ –

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीओ राजेश कुमार ने बताया की जो भी टीम इस घटना के खुलासे को लेकर काम कर रही थी वो सभी कई दिनों तक बाहर थे। सभी की चिंता रहती थी की कोई समस्या तो नही सबने खाना खाया है या नही। इतना कहते हुए सीओ मंच पर ही भावुक हो गए। सीओ को भावुक देख मंच पर बैठी पूरी टीम भावुक हो गई।

टीम में इन लोगों को किया गया सम्मानित –

इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर इफलाक अहमद खान, इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव, थानाध्यक्ष पढुआ हनुमन्त लाल तिवारी, चौकी प्रभारी महेवागंज राहुल सिंह, थानाध्यक्ष निघासन श्रद्धा सिंह, एसआई राममिलन यादव, एसआई आशीष सहरावत, कांस्टेबल सुदीप कटियार, वारीस पाण्डेय, अजीत सिंह, अतीश कुमार यादव, मो. अली, लवकुश यादव, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, प्रभात कुमार, ओम मिश्रा, ललित कुमार व विक्रान्त चौधरी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें