लखीमपुर खीरी। बीते लगभग दो दिन पूर्व लखीमपुर खीरी की चौकी बांकेगंज क्षेत्र अंतर्गत एक गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की थी।
दरअसल वीडियो वायरल होने पर लोगों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया था जिसके चलते पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी थी। बता दे जिस ट्रैक्टर से गोवंश को खींचने का वीडियो वायरल हुआ था उसी वायरल वीडियो में देखा गया कि ट्रैक्टर के ना तो आगे और ना ही पीछे नंबर प्लेट लगी हुई है। वही ट्रैक्टर की कंडीशन इतनी ज्यादा जर्जर हो चुकी थी जिसको देखकर लगता है कि कई वर्षों पूर्व ट्रैक्टर का फिटनेस भी समाप्त हो चुका होगा।
दरोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
हालांकि वीडियो वायरल होते ही वादी पक्ष से उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह द्वारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दी तहरीर में उप निरीक्षक द्वारा स्पष्ट बताया गया था कि एक व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर के पीछे गाय को रस्सी से बांधकर जबरन खींचने की फोटो व वीडियो वायरल होने पर जांच की गई तो पाया गया कि आयशर ट्रैक्टर का चालक रविंद्र झाऊ पुर निवासी द्वारा छुट्टा गाय को रस्सी से ट्रैक्टर के पीछे बांधकर जबरन खींचते हुए ले जाना तथा गाय के गिर जाने पर भी जबरन काफी दूर तक खींचते हुए ले जाया गया जिससे गाय को गंभीर चोट आना प्रतीत हुआ। जिसको लेकर आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गई।
ट्रैक्टर हुआ अवैध तो होगी कठोर कार्यवाही
वही मामले की जांच कर रहे कुकरा चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया कि ट्रैक्टर के अभी तक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं वही बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चलाया जाना कानून अपराध है जिसके तहत आवश्यक कठोर कार्रवाई की जाएगी।