लखीमपुर : गन्ना छील रहे मजदूरों पर बाघ ने किया हमला, इलाके में मची अफरा-तफरी

लखीमपुर । खीरी में निघासन इलाके के बजरंगगढ़ फार्म पर स्थित एक किसान के खेत में गन्ना छील रहे मजदूरों पर बाघ ने प्राण घातक हमला कर दिया। बाघ के हमले से इलाके में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है। बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र की बेलरायां रेंज क्षेत्र के बजरंगगढ़ फार्म निवासी किसान गुरप्रीत सिंह के खेत में रंगईपुरवा निवासी रामनरेश और मुकुंदराम समेत करीब एक दर्जन मजदूर गन्ने की छिलाई कर रहे थे तभी गन्ने के अंदर किसी जानवर के चहलकदमी हुई तो गन्ने की छिलाई कर रहे रामनरेश खेत के अंदर गन्ना लेकर घुस गया और गन्ने के खेत में बाघ को देखकर रामनरेश डर गया।

खेत से बाहर भागने लगा, तभी बाघ ने रामनरेश को पीठ पर पंजे से हमला कर दिया, ओर साथ में काम कर रहे मुकुंदराम के हांथ को अपने जबड़े से पकड़ लिया, इतने में काम कर रहे साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे बाघ उसी गन्ने के खेत में छिप गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की बेलरायां रेंजर बलवंत बहादुर सिंह, लुधौरी रेंजर आरिफ जमाल सहित फारेस्टर पुष्कर सिंह समेत निघासन कोतवाली की पढ़ुआ चौकी इंचार्ज अंवलीश पवार सहित दरोगा रामगौरव सहित ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंच गई, कड़ी मशक्कत के बाद भी बाघ को खेत से नही निकाल पाए, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें