लखीमपुर : बाघ ने बाइक सवार को उतारा मौत के घाट

लखीमपुर खीरी। कोतवाली तिकुनियां के सहनखेड़ा निवासी आकाश अपने भाई अंकुश के साथ सुबह आठ बजे बाइक से खेतों में घासफूस काटने जा रहा था रास्ते में मंझरा के समीप बाबाकुटी के पास घात लगाए बैठे बाघ ने पीछे बैठे आकाश को बाईक से उतार लिया जिससे आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग बाघ द्वारा मारे जा रहे लोगों के परिजनों को भले ही आर्थिक मदद देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रह हो, लेकिन दर्जनों हुई इंसानी मौतों का जिम्मेदार कौन?।

बाघ द्वारा मंझरा पूरब इलाके में जंगल के बाहर खेतों में काम कर रहे मजदूरों व रास्ता चलते राहगीरों तथा अपने पालतू मवेशियों को चरा रहे लोगों पर अब तक हमला कर लगभग दो दर्जन से अधिक मानव जिंदगी को मौत के घाट उतार चुका है।अभी दो दिन पहले हरमेश सिंह को मौत के घाट उतार चुके बाघ ने आज सहन खेड़ा निवासी प्रकाश दिवाकर के पुत्र आकाश दिवाकर को सुबह आठ बजे के करीब मजरा जंगल के बाबाकुटी के पास बाइक पर बैठे आकाश को उतार बाघ ने मौत के घाट उतार दिया जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं लोगों में वन विभाग के खिलाफ़ आक्रोश भी देखा जा रहा है। जबकि कुछ अरसा पहले मंझरा के बाघ ने ताबड़तोड़ हमलों से लगभग दो दर्जन इंसानी जिंदगियों को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद वन विभाग हरकत में आकर पिंजड़े द्वारा दो बाघों को पकड़कर जिसमें एक को लखनऊ चिड़ियाघर में दूसरे बाघ को दुधवा के जंगल मे छोड़ दिया था। कुछ दिन इलाके में लोगों ने चैन की सांस ली लेकिन फिर बाघ ने मंझरा इलाके मे ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

क्या कहते जिम्मेदार

क्षेत्रीय वनाधिकारी बलवन्त बहादुर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के पिता को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी आगे और सहायता के बारे में बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है विभाग द्वारा स्वीकृत होते ही परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी।

बाघ के हमले से इन्होंने गंवाई जान

1- इंद्रजीत पुत्र मुरली निवासी चौधरी पुरवा मंझरापूरब
2-मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी सोलापुरवा मजरा मंझरापूरब
3- राममूर्ति पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूर 4- ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन निवासी मंझरापूरब 5- शाहिद पुत्र जमील निवासी अदलाबाद 12-भंवरी लाल पुत्र सरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब 13- सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी दलराजपुर
6- शिव कुमार पुत्र पुत्तु निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब 7- ओमप्रकाश पुत्र ढोंढ़े निवासी मंझरापूरब
8- श्रीतम लाल पुत्र प्रभु निवासी ‘दलराजपुर
9- अवधेश पुत्र बदलू निवासी मझरापूरब 10- ज्ञान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी दलराजपुर
11- प्यारे लाल पुत्र इतवारी निवासी मंझरापूरब
14- राहुल पुत्र बालकिशन निवासी सिंधौना
15- मुंशी पुत्र रामस्वरूप निवासी बरसोला 16- रमेश पुत्र दुबरी निवासी दुमेड़ा मजरा मंझरापूरब
17- रमेश कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी मंझरा
18- हरसेम सिंघ पुत्र पूरन सिंह निवासी नयापिंड खैरटिया सहित रविवार को बाघ के हमले से हुई मौत का यह 19 वां मामला है। घटना से आसपास के इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें