लखीमपुर : जाम की झाम से परेशान, नगर पालिका अध्यक्ष ने कर दिया चक्का जाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्ण नाथ में बजाज शुगर फेक्ट्री को लेकर इन दिनों घमाशान मचा हुआ है। शनिवार की देर रात्रि गोला के मिल रोड पर गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू अपने पिता का स्वास्थ्य दिखा कर उनको अस्पताल से वापिस घर ला रहे थे।

मील गेट पर गन्ना से लदे ट्रेक्टर ट्रालियों की जाम के चलते कई घण्टे पालिका अध्यक्ष की कार फंसी रही,काफी देर इन्तजार करने के बाद पालिका अध्यक्ष अपने पिता को कार से उतार कर पैदल घर ले गए जिससे आग बबूला हो गए। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अपनी कार को मिल गेट पर खड़ी कर दी जिसके बाद नगर मे चक्का जाम हो दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। कई घण्टो बाद गोला थाना प्राभरी इंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज प्रभारी हरमीत सिंह अपने मय बल के साथ पहुंच कर मिल प्रशासन से फोन पर वार्ता कर मामले को सुलझाया, व मील प्रशासन ने भी अगले दो दिनों में समस्या का समाधान निकालने की बात कही तब जा कर भजपा कार्यकर्ता का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि काली राखी व जाम की समस्याओं का अगले दो दिनों में निराकरण नही किया गया तो नगर मे बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी मिल प्रशासन की होगी।

भारत विकास परिषद द्वारा पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन –

इसी प्रकरण को लेकर रविवार को भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने गोला नगर पालिका के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू व अधिशाषी अधिकारी को गोला में वायु प्रदूषित व जाम को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। भारत विकास परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से गोला शुगर फेक्ट्री को लेकर नाराजगी जताई मिल फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण, गन्दगी, बीमारी व जाम से गोला का विकास रुका हुआ जिससे आम जनमानस, व्यापारी, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व घर की महिलाएं को जूझना पड़ रहा है। लोगो को आंखों की बीमारी, स्वांस की परेशानी व्याप्त है जिसको लेकर भारत विकास परिषद ने अधिकारियों व मिल प्रशासन पर आरोप लगाए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें