लखीमपुर खीरी । बिजुआ ग्राम पंचायत बिजुआ के पूर्व प्रधान अमरीक सिंह उर्फ बिट्टू को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपी छड़ीराम व रमेश को भीरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।चार नामजद आरोपियों में अभी तक भीरा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है,दो नामजद आरोपी 48 घंटे से अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बताते चले कि बिजुआ के पूर्व प्रधान ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी और एक सुसाइड नोट छोड़ा था। जिसमे चार लोग फरार मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
जिसकी वजह राज्य पुरुस्कार विजेता अमरीक सिंह उर्फ़ बिट्टू भैया ने यह कदम उठाया।बीते बुधवार को परिजनो ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कहा ज़ब तक चारो दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा जिस पर पलिया व गोला विधायक के समझाने पर परिजन माने और तीसरे दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
विधायक रोमी साहनी बुधवार को बिट्टू भैया के अंतिम संस्कार के बाद सीधे थाने पहुँचे थे और भीरा थाना प्रभारी से चारो नामजद लोगो को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी थाना प्रभारी निराला तिवारी ने अलग -अलग पुलिस टीम बनाकर जगह जगह छापामारी कर आज सुबह लगभग 10बजे इटकुटी /बझेड़ा मार्ग नहर के पास से छड़ी राम मौर्या उम्र लगभग 50 वर्ष व रमेश मौर्या पुत्र शंकर लाल मौर्या उम्र लगभग 32वर्ष को बिजुआ टीम पुलिस टीम चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, हेड कनिटेबिल राजू वर्मा व हेड कनिटेबिल शिवकुमार ने गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में न्यायिक रिमांड हेतु जिला न्यायालय के समक्ष भेज दिया।