लखीमपुर: घटिया सामग्री के प्रयोग से 23 लाख की लागत से बन रहा उ. मा. विद्यालय

ईसानगर खीरी: विकासखण्ड धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामलोक के मजरा अवस्थी पुरवा मे बन रहे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे मानक विहीन लग रही लगाई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 लाख कुछ रुपयों की लागत से बन रहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। भ्रष्टाचार का यह मामला धौरहरा विकासखंड के ग्रामपंचायत रामलोक मजरा अवस्थी पुरवार का है, जहां लगभग 23 लाख की लागत से बन रहे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

निर्माण में लगने वाला पीला डोम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं निर्माण में मौरंग कम बालू का ज्यादा प्रयोग की जा रहा है। अवस्थी पुरवा निवासी समाज सेवी पंकज कुमार पांडे ने खराब निर्माण को लेकर नाराजगी जताते हुए वहां के विद्यालय स्टाफ से इसकी शिकायत की, ईंटों की गुणवत्ता चेक करते हुए ईट तोड़ी तो भूसे की तरह बिखर गई, और खराब मसाले पर भी नजर डाली तो तो उसकी भी स्थित बहुत खराब मिली। जिसको लेकर 26/10/24 दिन शनिवार को पंकज कुमार पांडे ने अधिकारियों को बताते हुए कार्य स्थल के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की पुष्टि फोटो वीडियो में दिख रही है, कार्य की गुणवत्ता ईंट, सरिया, मौरंग सीमेंट आदि का चुनाव बेहतर करना होता है, तो शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ठेकेदार इतना बड़ा गोलमाल कैसे करते हैं, क्या इस भ्रष्टाचार में ठेकेदार से लेकर अन्य अधिकारी सब शामिल हैं। अब यह जांच का विषय है।

पंकज कुमार पांडे समाज सेवी l

वर्जन- मामले मे आशीष कुमार पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी धौरहरा ने बताया कि इस संबंध में कल जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसको लेकर मौके पर जांच करने पहुंचे थे वहां पर मानक विहीन सामग्री ईंट जो उपस्थित थी उसको वापसी हेतु बोला गया है, साथ ही निर्देश दिए गए है आगे से किसी प्रकार की कोई भी घटिया सामग्री उपयोग ना हो 

अन्यथा कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें