बिजुआ खीरी। बिजुआ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती निरंतर जारी है भीषण गर्मी और उमस से क्षेत्र की जनता परेशान हैं दिन और रात में कुल मिलाकर बामुश्किल आठ घंटे की सप्लाई दी जा रही है। देर रात ग्यारह बजे से बारह बजे बिजली आती है फिर पुनः चली जाती है।
यही हाल दिन का है उसमें दो तीन घंटे की बिजली दी जाती है उस पर सेट डाउन लेकर बिजली काट दी जाती है। आम उपभोक्ता त्रस्त हैं बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फोन पर बताते है कि रोस्टिंग है। ग्रामीण क्षेत्र उपभोक्ताओं का कहना है यदि यही बिजली रोस्टिंग दिन में की जाए तो कम से कम उपभोक्ता रात में खाना तो खा सकेगा।
उपभोक्ताओं का कहना है कि अब सरकार द्वारा केरोसिन तेल भी नहीं दिया जाता है जो लैंप जलाकर काम चलाया जा सके। लाइट जाने पर पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है जिसका फायदा चोर उचक्के उठाते हैं। यदि जल्द ही बिजली व्यवस्था सही ना की गई तो उपभोक्ता प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।
वर्जन –
ऊपर से आदेश था इसलिए रोस्टिंग की जा रही है अब आज से रात में कोई रोस्टिंग नही की जाएगी यदि ऊपर से कोई आदेश मिलेगा तो ग्रुप पर जानकारी दे दी जाएगी।
( एक्स ई एन पलिया )
क्या कहते हैं क्षेत्र वासी –
बिजुआ पावर हाउस की बिजली व्यवस्था राम भरोसे है।शाम होते ही बिजली चली जाती है बिजली न आने के कारण बच्चो की पढ़ाई चौपट हो रही है। गरीब जनता क्या करे उनके पास लाइट के अलावा उजाले की कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। सरकार द्वारा केरोसिन भी बंद हो चुका है ऐसे में सभी उपभोक्ता परेशान है बिजली पर ही सारे कार्य निर्भर है विद्युत उपकरण केवल शोपिस बनकर रह गए हैं।बिजली विभाग के द्वारा दिन में भले ही कटौती की जाए लेकिन रात में बिजली जरूर दी जाए।
( उपभोक्ता मास्टर अंकित सिंह माहू टांडा )
बिजुआ पावर हाउस वाले जमकर अघोषित बिजली कटौती कर रहे है जिससे हम सभी क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान है, जल्द ही इसका समाधान विद्युत विभाग वालों को करना चाहिए। बिजली जाने पर गांव में अंधेरा हो जाता है। जिससे चोरी का भी डर सताता रहता है।
( उपभोक्ता संदीप विश्वकर्मा निवासी पड़रिया )
रात में बिजली कटौती से हम सब परेशान है। बिजुआ पावर हाउस वाले खून के आशू रुला रहे है। सिचाई के लिए मोटर चलाने जाते है पानी खेत तक नही पहुंच पाता और लाइट चली जाती है। फोन अधिकारियों के उठते नही या फिर लगते ही नही। केवल व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बिजली सप्लाई के लिए केवल समय दिया जा रहा है। इसका फायदा चोर उचक्के उठाते हैं इसलिए रात में सप्लाई न काटी जाए।
( उपभोक्ता रोहित वर्मा निवासी गोंधिया )
बिजुआ पावर हाउस से जो मालपुर फिटर है उसकी पूरी लाइन जर्जर है आए दिन बिजली कटौती होती रहती है। इधर तीन दोनो से रात में जो बिजली कटौती की जा रही है वो बिलकुल गलत है सबसे अधिक लाइट की आवश्यकता रात में होती है तब लाइट नहीं आती। लोग अंधेरे में भोजन करने को मजबूर है। अगर बिजली विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान जल्द न किया गया तो हम सभी उपभोक्ता विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और बिजुआ पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा।
( एडवोकेट मनोज खन्ना निवासी मूशेपुर चारबाग )