लखीमपुर : अज्ञात हमलावर ने युवक को मारा चाकू, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर । पलिया खीरी जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया नगर में अज्ञात युवक ने हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक प्रहलाद कुमार को युवक ने चाकू मारकर घायल किया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस। आनन-फानन में युवक को सीएचसी पलिया लाया गया जहां पर चिकित्सक उपचार के दौरान गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक संयोजक प्रहलाद कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र शंकर लाल निवासी मकनपुर पोस्ट पलिया के परिजनों ने हमलावर युवक के खिलाफ पलिया कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कड़ी मशक्कत के बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर अभिषेक मिश्रा उम्र 30 वर्ष पिता अज्ञात निवासी शारदा होटल के पास का बताया गया है। घटना पलिया कस्बे की है। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक