लखीमपुर : नौनिहालों से सफाई कर्मी का कार्य करवाने का वीडियो वायरल, कार्यवाही शुरू

लखीमपुर खीरी। सिंगाही विकास क्षेत्र निघासन के ग्राम पंचायत पत्थर शाह गुलहरिया के मजरा चीमा टांडा प्राथमिक विद्यालय चीमा टांडा में नौनिहाल बच्चों से सफाई का काम करवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। विकास खंड निघासन परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। स्कूलों के भवन में भले ही सब पढ़े सब बढ़े का नारा दीवारों पर लिखा हुआ मिलेगा। लेकिन स्कूलों में शिक्षण कार्य कराने के बजाय शिक्षक बच्चों से स्कूल में सफाई कर्मी का काम कराते हैं। बच्चे सुबह पढ़ने के बजाय स्कूल में कचरा ढ़ोते नजर आ रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ है।

मामला ग्राम पंचायत पत्थर साह गुलरिया के मजरा चीमा टांडा का है जहां बच्चों से अध्यापक डस्टबिन उठवा कर स्कूल के कचड़ा और घास की सफाई कराते साफ नजर आ रहा है। स्कूल की मैडम हाथों में छड़ी लेकर बच्चों से सफाई करवा रही हैं l बच्चे देश के भविष्य होते हैं यही उम्मीद लेकर गरीब बच्चों के माता पिता सरकारी स्कूल में इसलिए भेजते हैं ताकि शिक्षा भी मिल जाएगी और कर्ज में भी माता पिता नहीं डूबेगा। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं l सरकार हर संभव मदद भी देती उचित योग्य शिक्षक भी होते हैं परन्तु बच्चों के भविष्य के साथ फिर भी खिलवाड़ होता हैं। जो काम कर्मचारियों का है वो काम बच्चों से करवाया जा रहा है आखिर इनका भविष्य कैसे उज्जवल होगा।

वर्जन

इस संबंध में निघासन खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर ने बताया स्कूल में बच्चों से सफाई कार्य करवाना गलत है। रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है और कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें