लखीमपुर : रोड को हाथ से उखाड़ने का वीडियो हुआ वायरल

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के ग्राम पंचायत महुआ मे लोक निर्माण विभाग द्वारा महुआ से मिर्जागंज को जाने वाली रोड का डामरीकरण का काम किया जा रहा है, जिसमे बजरी के साथ तारकोल की मात्रा कम प्रयोग किए जाने के कारण बनते ही सड़क उखड़ने लगी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आपको बता दें कि निघासन इलाके के ग्राम पंचायत महुआ में महुआ से मिर्जागंज को जाने वाली रोड को लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेके से बनवाया जा रहा है, जिसमे ठेकेदार के द्वारा मानक विहीन कार्य किया जा रहा है।

रोड अभी पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हो पाई और रोड पर लगी बजरी अभी से ही उखड़ने लगी है, लाखों रुपए की लागत में बनने वाली सड़क यदि मानक के अनुसार नही बनाई तो पहली ही बरसात में यह सड़क उखड़ जायेगी, और आम जन मानस को गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को विवश होना पड़ेगा।

रोड का नवीनीकरण करने के नाम पर ठेकेदार ने किया जमकर गोलमाल,

एक तरफ सूबे के ईमानदार मुखिया जीरो टारलेंस की नीति को अपना कर योजनाओं को धरातल पर उतारकर शासन द्वारा स्वीकृत घन का शत प्रतिशत उपभोग करने का दंभ भरते नजर आ रहे हैं तो वहीं लखीमपुर की भ्रष्ट खाओ कमाओ नीति के चलते शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार कार्यदायी संस्था द्वारा जमकर गोलमाल कर ठेकेदार के द्वारा मानक विहीन कार्य किया जा रहा है।

बनते ही उखड़ने लगी सड़क, ठेकेदार की मानक विहीन कार्यशैली से इलाके में जमकर अक्रोश।

इस प्रकार सूबे की सरकार के सपने कभी साकार नहीं हो पाएंगे और ना ही कभी सही से सड़कों का कायाकल्प हो पाएगा। सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों पर ठेकेदार द्वारा धमकी देकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें