लखीमपुर : अपात्रों को आवास दिए जाने के आरोप सिद्ध होने पर वी.डी.ओ. निलंबित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर। गोला गोकर्णनाथ के कुंभी ब्लॉक के धर्मेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड कुम्भी (गोला) खीरी को खण्ड विकास अधिकारी, कुम्भी (गोला) व भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती द्वारा की गयी संयुक्त जांच आख्या दिनांक 09. 11.2023 के क्रम में ग्राम पंचायत सैदापुर विकास खण्ड कुम्भी (गोला) में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 04 अपात्र व्यक्तियों को नियम विरूद्ध लाभ प्रदान कराये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

बता दे विकास खण्ड कुम्भी (गोला) की ग्राम पंचायत सैदापुर में जसपाल सिंह पुत्र चंचल सिंह के द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के यहा दिये गये प्रार्थना-पत्र दिनांक-12.09.2023 की जांच खण्ड विकास अधिकारी, कुम्भी (गोला) व भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी जिसमें दीपा देवी पत्नी रोहित कुमार, रोली देवी पत्नी पवन कुमार, बेबी / सतीश कुमार तथा रामगुनी पत्नी बनवारी लाल के अपात्र होने के उपरान्त भी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ देते हुए इनकी संस्तुति के आधार पर एफ०टी०ओ० के माध्यम से प्रथम किश्त की धनराशि 40,000/-रू० उपलब्ध करायी गयी थी।

इस प्रकार अपात्र व्यक्तियों को नियम विरूद्ध लाभ प्रदान कराये जाने के दोषी सिद्ध हुए। इसके साथ साथ धर्मेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न किये जाने, तथा शासन द्वारा संचालित योजना के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के पूर्णरूपेण उत्तरदायी माने गए। जिसको लेकर धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

निलम्बन अवधि में धर्मेन्द्र कुमार को विकास खण्ड फूलबेहड-खीरी से सम्बद्ध करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही हेतु खण्ड विकास अधिकारी फूलबेहड-खीरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी 15 दिन के अन्दर निलम्बित कर्मचारी को आरोप पत्र अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर प्राप्त करायेंगे तथा अपनी जांच आख्या 01 माह के अन्दर प्रस्तुत करेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें