दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मोहम्मदी-खीरी। मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर तहसील से रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई तहसील में समाप्त हुई। नगर के अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राएं इस रैली में शामिल हुए। मोहम्मदी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत सुबह आठ बजे तहसील से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र और छात्राएं शामिल हुए।
रैली को उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता की साइकिल रैली तहसील से बरवर रोड से बाजारगंज, नत्थू चौराहा, पीडी कालेज से अशोक चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुऐ तहसील में समाप्त हुई। रैली मे लगभग दस विद्यालय के छात्र और छात्राएं शामिल हुए।
रैली को सम्बोधित करते हुऐ उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने सभी का आभार जताते हुऐ कहा कि इस रैली का मकसद आम जन मानस मे जागरूकता लाना है। ज़ो छात्र और छात्राएं जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयू पूरी कर चुके है वो अपना वोट बनवा ले। हर बूथ पर बीएलओ शनिवार और रविवार बैठेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेपी इंटर कालेज प्रधानाचार्य मनोज खरे, राजवीर सिह, मो.दिलशाद , हरी नन्द, पी डी कालेज, मोहम्मदी महाविद्यालय, कृष्णा महाविद्यालय, राजकीय कालेज सहित अन्य कालेज भी शामिल रहे। कार्यक्रम में विशेष रुप से क्राइम इंस्पेक्टर अश्विनी विश्वकर्मा , सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह मौजूद रहें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X