- रैली मे विभिन्न डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज की लगभग 2000 छात्र छात्राएं हुई शामिल।
- लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी रही रैली, उपजिलाधिकारी बोले युवा देश का भविष्य, मतदाता जरूर बने
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मोहम्मदी खीरी। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनिरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली को उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा नगर के प्रमुख मार्गो पर रैली के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के आए बच्चों और बच्चियों का उत्साह वर्धन भी करते रहे, रैली तहसील परिसर से होती हुई।
बरवर चौराहा से बाजार गंज ,पानी वाली टंकी होते हुए नत्थू गुप्ता चौराहा से पी डी इंटर कॉलेज से अशोक चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुए तहसील परिसर मे समाप्त हुई ,जहां उपजिलाधिकारी ने रैली को संबोधित किया, रैली में सभी डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज के बालक बालिकाएं सम्मिलित हुई रैली में लगभग 2000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, रैली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी रही ,रैली को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने कहा की युवा हमारे देश का भविष्य है सभी लोग 9 दिसंबर तक अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता जरूर बने, और आगे चलकर आने वाले चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करें ,उन्होंने सभी विद्यालयों के आए हुए बच्चे और बच्चियों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी जेपी गौतम ,जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे, पी डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम नारायण वर्मा ,ज्ञानेंद्र सिंह ,हरिनारायण उपाध्याय, तहसील पुनीत अवस्थी ,सहित अन्य रैली के साथ साथ रहे, कार्यक्रम का संचालन गन्ना डिग्री कॉलेज के डॉक्टर धर्मेश्वर मिश्रा ने किया सुरक्षा के दृष्टिकोण प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के निर्देश पर सी देशराज सिंह सहित नगर के सभी आरक्षी रैली के साथ साथ रहे, रैली समापन पर सभी बच्चों के जलपान की व्यवस्था उप जिलाधिकारी के माध्यम से की गई।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X