लखीमपुर : प्राथमिक विद्यालय दरेरी के बच्चों के द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके तहत ब्लाक रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत दरेरी में प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय दरेरी के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलखन ,धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के शामिल बच्चों ने विभिन्न श्लोगनों के माध्यम से जैसेसब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,अबकी बार 90 प्रतिशत पार आदि नारे लगाए।

मतदान के लिए काफी संख्या में लोगों को निमंत्रण पत्र भी दिया गया। बच्चों द्वारा चुनाव कार्यक्रम के तहत दरेरी बूथ के अंतर्गत बच्चों और अध्यापकों द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे गांव में निमंत्रण पत्र देकर घर-घर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में विद्यालय के समस्त शिक्षक सहित ग्राम प्रधान ओमकार, बनारसी लाल, सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट