पसगवाॖॅ खीरी। महिला शक्ति अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इसके तहत महिला सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली पसगवाॖॅ कोतवाली से शुरू होकर कस्बे के कई मोहल्ले में होते हुए वापस थाने पर आकर समाप्त हुई। पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी की अगुवाई में थाना पसगवां पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा संचालित अभियान मिशन शक्ति फेज 4 के तहत प्रभात रैली का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत महिला पुलिस बीट अधिकारी कर्मचारीगण आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्री और चिकित्सालय से महिला स्टाफ व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पसगवां की अध्यापक/अध्यापिका व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रैली को सफल बनाया।
जिस पुलिस पर यातायात के नियमों का पालन कराने का दायित्व है, वही पुलिस खुद यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रही है। ऐसे में पब्लिक को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस कैसे प्रेरित करेगी।
एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरुक कर रही है वहीं बाइक पर सवार पुलिस कर्मियों द्वारा पूरी रैली के दौरान हेलमेट नहीं लगाया गया। प्रश्न उठता है कि जनता से नियमों का पालन करने वाले पुलिसकर्मी आखिर खुद कब करेंगे नियमों का पालन ?
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X