लखीमपुर: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, तीन घायल

लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आक्रोशित परिजनों ने बिजुआ पुलिस चौकी के सामने हाईवे जाम कर दिया। टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। 

कोतवाली भीरा के गांव दम्बल टांडा निवासी संजय सिंह रक्षाबंधन में मायके आई अपनी बहन गोमती को उसके ससुराल गुलाब टांडा छोड़ने बृहस्पतिवार दोपहर अपनी बाइक UP 31BM 8192 से जा रहे थे। लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर भानपुर बरम बाबा के मध्य स्थित पेट्रोल पंप के सामने भीरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार शिफ्ट कार ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार वहीं पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। टक्कर मारकर स्विफ्ट कार चालक कार लेकर मौके से बिजुआ की तरफ भाग निकले। पकड़े जाने के डर से कार को बिजुआ में राम लखन पुत्र देवी दयाल के घर पर खड़ी कर चालक भाग गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर गंभीर घायल गोमती देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायल हुए संजय व बच्चों का इलाज चल रहा है। उधर आक्रोशित परिजनों ने बिजुआ पुलिस चौकी के सामने सड़क जाम कर दी  व मांग करने लगे कि पहले कार चालक को गिरफ्तार कर बिजुआ चौकी में लाया जाए तभी मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे। करीब एक घंटे तक रोड जाम रही,स्विफ्ट

गाड़ी UP 31AR 3827 जो की गांव में राम लखन पुत्र देवी दयाल के घर पर खड़ी करके चालक फरार हो गए घर वालो ने गाड़ी की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया आक्रोशित परिजनों को पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन माने, परिजनों से लिखित तहरीर लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें