लखीमपुर खीरी। सिंगाही के अंतर्गत खैरीगढ़ गांव में मंगलवार की सुबह खेत में चारा न लेने के लिए गई महिला पर खम्भे में लकड़ी पर बंधे बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आयी महिला की काफी झुलस गई। ग्रामीण हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गांव की बिन्दो देवी (40) पत्नी रामगोपाल सुबह करीब आठ बजे खेत में जानवरों के लिए चारा काट रही थी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खेत के ऊपर से गुजरा खम्भे में लोहे के एंगल की जगह लकड़ी पर बंधा बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे संगीता झुलसकर काफी देर तक वहीं पड़ी रही। आस-पास के लोगों की नजर जब पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। उसके बाद उसे उठाकर प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर हो चुके बिजली के तारों को विभाग बदलने में लापरवाही बरत रहा है। इसी के चलते हादसा हुआ।