निघासन खीरी। निघासन के बनवीरपुर में केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री के पैतृक गांव में संसदीय क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सबसे पहले दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
बनवीरपुर में आयोजित संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में दूर दराज से आए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश को तोड़ने का काम कर रही है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार लोगो को जोड़ने का काम कर रही है, केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री पुत्र वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डॉ० अभिमन्यु मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रभक्ति की अलख जग रही है, समय समय पर राष्ट्र प्रेम की योजनाएं चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, मोदी के नेतृत्व में देश का हर नागरिक देशभक्ति का गुणगान कर रहा है, जबकि दूसरी पार्टिया जातिवादी का जहर फैलाकर देश के लोगों को बांटने का काम कर रही है।
सदर विधायक योगेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को और मजबूत बनाना है, तो देश में 2024 में फिर से मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार को लाना होगा। कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा, सहित निबौरिया के पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा, नौरंगाबाद प्रधान प्रतिनिधि नेकू अवस्थी, प्रधान श्याम मोहन दीक्षित, हरिशंकर वर्मा, आकाश मित्तल, हरीश पटेल, प्रधान, राम दुलारे पूर्व प्रधान, हरि शंकर वर्मा, लल्ला, बिजेन्दर सिंह सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।