लखीमपुर खीरी। बिजुआ स्वच्छ भारत मिशन के तहत भले ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बह रही नालियों की साफ सफाई के लिए सरकार ने लाखों रुपये पानी की तरह बहाए हों, लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई नही दे रहा है। इसका उदाहरण जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुरी में देखने को मिल रहा है। जहां आलम यह है कि नालियों की कई महीनों से सफाई नही की गई है। और सफाई कर्मी केवल मुफ्त की सैलरी का आनन्द उठा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां सफाई कर्मी सफाई करने नही आता है, इस लिए हम लोग ये तक नही जानते है कि किस सफाई कर्मी की गाँव मे नियुक्ति है। यहाँ एक प्राइवेट लड़का लगा रखा है वही कभी कभी महीने दो महीने में सफाई कर देता है। बाकी सफाई कर्मी तो मुफ्त की सैलरी ले रहे हैं।
प्रधान पति ने बताया की सफाई कर्मी अमरीश कुमार नियुक्त है और गांव का ही एक प्राइवेट लड़का लगा रखा है वही सफाई करता है। महीने में एक बार देखने आता है और हर सप्ताह नालियों की साफ सफाई की जाती है। इस मामले में जब ग्राम विकास अधिकारी अभिनव पटेल से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।