लखीमपुर: कार और बाइक की टक्कर में युवक गंभीर घायल, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर मलिगांवा के पास यह दुर्घटना हुई। कस्ता से आ रही स्विफ्ट कार और बेहजम की तरफ जा रही बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार राहुल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल पहाड़ापुर के रहने वाले हैं और उनके पिता का नाम चेतराम है।

चिन्ह पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धांत पवार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएससी बेहजम में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर रेफर कर दिया।

वहां से भी उनकी हालत को देखते हुए डाक्टरो ने लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। कार चालक रामवीर, जो आर्मी थाना हरगांव के निवासी हैं, अपने परिवार के साथ हरगांव जा रहे थे। मलिगांव के पास कुछ बकरियों को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन