नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड। शुक्रवार को चैत्र अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट में स्नान करने के लिए पहुंचे और परिवार में सुख शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। मां गंगा में लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
आपको बता दें ब्रजघाट पर कल रात से ही दिल्ली हरियाणा राजस्थान व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है आज चैत्र पक्ष अमावस्य के चलते श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्माओं की शांति के लिए पिंडदान व तर्पण करते हुए अपने घर की सुख शांति के लिए की पूजा अर्चना।
वही लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंचकर मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी। वहीं तीर्थ नगरी बृजघाट के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया। श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिसफोर्स को भी तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
खबरें और भी हैं...
एक मौहब्बत ऐसी भी: पत्नी नहीं लौटी घर तो पति ने उठाया खौफनाक कदम
जालौन, उत्तरप्रदेश, क्राइम
मायावती ने अमित शाह से कहा – ‘बाबा साहेब पर दिया बयान वापस लें’
लखनऊ, उत्तरप्रदेश