गोंडा, मनसे नेता राजठाकरे के पांच जून के प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थगित होने के बावजूद तय कार्यक्रम के तहत कुश्ती संघ के राष्टृीय अध्यक्ष व सांसद कैसरगंज गोंडा बृजभूषण शरण सिह की अगुवाई में लाखों लोग रामकथा पार्क अयोध्या के लिए सुबह आठ बजे नबाबगंज से रवाना हुए। सांसद की हौसला आफजाई में रास्ते जगह -जगह लोग माला फूल के साथ स्वागत कर रहे थे।
देवीपाटन के बडे नेता में सुमार सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे नेता राजठाकरे को अयोध्या में आने से रोकने की घोषणा की थी, उनका कहना था कि उन्होंने मुंबई में पूर्वांचल के लोगों के साथ दुव्र्यहार किया गया जिसके लिए राजठाकरे पहले माफी मांगे फिर अयोध्या में राम जी का दर्शन करें। उधर राजठाकरे का दौरा स्थगित हो गया था लेकिन सांसद जी का कार्यक्रम जारी रहा और गोंडा ,बलमरापुर , बहराइच व श्रावस्ती में पांच जून को चलो अयोध्या का आह्वान किया। सासंद सिंह के आह्वान पर हर गांव से लोग सुबह सात बजे धरों से निकल लिये और नबाबगंज से सांसद सिंह का काफिला सुबह आठ बजे विश्नोहरपुर से निकला तो दृश्य देखते ही बन रहा था।
सांसद सिह स्वयं ट्रैक्टर टृाली से सवार हुए लेकर हजारों लग्जरी गाडियों का ताता लग गया। गोंडा से अयोध्या तक रोड पर गाडियां ही दिख रही थी। हनुमानगढी में सांसद सिह ने माथा टेक कर देश व प्रदेश के लिए दुआ मांगा। अपार जन सैलाब यह बता दिया कि सांसद बृजभूषण शरण सिह जन नायक है, उन्होंने एक बाद गोंडा का नाम बदलने पर आंदोलन किया था, दूसरी बार राजठाकरे को लेकर इतना बडा जनआंदोलन किया। प्रमुख लोगों में सांसद प्रतिनिधि संजीव सिह, विधायक प्रतीकभूषण सिह, करनभूषण सिह , सुमित भूषण सिह ,सुदीप भूषण सिह, ज्योति पाण्डेय, अरविंद सिह , सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिह, पंकज सिह, आलोक भट्ट, रिंकु पांडेय, देवनारायण मिश्र, रमाकांत शुक्ल, झोंगे महराज शामिल रहे।
नवाबगंज उत्तर भारतीयों के स्वाभिमान के लिए निकाली गई यात्रा के नायक सांसद बृजभूषण शरण सिंह का सिक्ख समाज ने भव्य स्वागत किया। पड़ाव चौराहा,निकट सचदेवा निवास पर समाज के गणमान्य लोगों ने सिंह को फूल मालाओं से स्वागत कर उनके प्रयासों की सराहना की। सरदार देवेन्द्र सिंह सचदेवा एवं कुलदीप सिंह होरा ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि पूरा सिक्ख समाज शाना ब शाना उनके साथ है। सांसद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एकता और संगठन में बल है।
इस मौके पर सरदार देवेन्द्र सिंह सचदेवा, सरदार कुलदीप सिंह होरा।,सरदार गुरूबक्श सिंह,सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा ,सरदार भूपेंद्र सिंह बधावन उर्फ राम, गुर भीदीप सिंह छाबड़ा,हरदीप सिंह होरा सोनू, बूबू कालरा,प्रतिपाल सिंह सलूजा कुक्कू, प्रिंस, विक्की छाबड़ा,प्रांशू,सोनू होरा, रणबीर सिंह सहित सैकडों लोगों ने पहुंच कर स्वागत किया।