
लाखों की नगदी सहित सोने की अंगूठी व लर चोरी
पीडि़त ने दो नामजद युवकों के खिलाफ दी तहरीर
दीपक गुप्ता
मथुरा(नौहझील)नौहझील थाना क्षेत्र में चोरियों के होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।क्षेत्र में चोरों के होसले बुलंद हैं तो वहीं इलाका पुलिस चोरों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रही है।दर व दर घट रहीं चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। एक चोरी की घटना क्षेत्र के ग्राम पचहरा में उस समय घटित हो गई जब पीड़ित परिवार अपने निजी काम से मथुरा गया हुआ था तो पीछे से घर का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण सहित लाखों की नकदी पार कर दी।जानकारी देते हुए नीरज कुमार रावत निवासी गांव पचहरा ने बताया कि 17 अप्रैल को अपने निजी काम से परिवार के साथ वह मथुरा गए हुए थे।तो पीछे से घर का ताला तोड़कर गांव के ही नामजद दो युवकों ने घर में रखे बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे नगद ₹134000 रुपये व अलमारी में रखी एक सोने की अंगूठी व जंजीर को पार कर दिया।नीरज रावत जब लौटकर आये तो घर का ताला टूटा देख पैरों तले जमीन खिसक गई।घर सामान बिखरा हुआ पडा़ था।पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया।वहीं इस मामले में 6 दिन बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।चौकी इंचार्ज कोलाहार आशीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के ही 2 लोगों पर चोरी का आरोप लगा है।पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।