
भास्कर समाचार सेवा
लक्सर। क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल के निर्देशों पर नगर पालिका प्रशासन की टीम ने नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को कस्बा क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह और अन्य निकाय कर्मचारियों की ओर से सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्र में फ्लाईओवर के दाएं और बाएं और नीचे लगातार अवैध अतिक्रमण हो रहा है और इसकी शिकायतें भी उप जिला मजिस्ट्रेट स्तर पर निरंतर हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बेनीवाल की ओर से नगर पालिका प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे।
नगर में प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही से पूर्व संबंधित दोषियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए थे और इसके बावजूद भी स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद कार्यवाही शुरू की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।