सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं की मौज, प्लाट बनाकर बेचने का गोरखधंधा जारी

बिजनौर/ लखनऊ। राजधानी में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा बना हुआ है जबकि सूबे के मुखिया सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर तमाम निर्देश दिए लेकीन तहसील प्रशासन भूमाफियाओं से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने में नाकाम साबित हो रहा है स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर शिकायत की जा रही है राजस्व अधिकारी सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के बजाय भूमाफियाओं को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। राजधानी में लंबे समय से विवादों में घिरी रहने वाली सरोजनी नगर तहसील लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

जहां पर राजस्व अधिकारियों और भूमाफियाओं की साठ गांठ से गांव की जमीनों पर सेंध लगाने और करोड़ों रुपए सरकारी राजस्व को छर्ति पहुंचने का  कार्य षण्यंत्र के तहत किया गया है ।सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह चौहान पिछले कई वर्षों से सरकारी जमीन सुरक्षित करने के लिए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर रहे हैं, जिसमें आमौसी ग्राम सभा, गहरू,मिरानपुर पिनवट , नीवा बरौली, बंथरा , औरवा, बिजनौर, माती गांवों में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा कर भूखण्ड बनाकर बेचने का कारोबार किया गया है।

साथ ही राजस्व अधिकारी व भूमाफिया आपस मे मिलकर राजस्व अभिलेखों में फर्जी तरीके से फेर बदल कर लाभ पहुंचाने का काम किया गया है ।पूर्व में अमौसी ग्राम सभा में 60बीघा सरकारी भूमि सुरक्षित करने की बात कही गई थी लेकीन सिर्फ कागजों पर ,जमीनी हकीकत कुछ और ही है यही कारनामा मीरानपुर पिनवट में नगर निगम, वन विभाग, लीडा सीलिंग की लगभग 100 बीघा से अधिक की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा कर भूखण्ड बनाकर बेचा जा रहा है।

बिजनौर में चौराहे के पास बिजनौर थाना के लिए चिन्हित की जमीन भूमाफियों के अवैध कब्जे के कारण विवादों के घेरे में है जिसमें लगभग 64 बीघे का नम्बर है और एक फर्जी खाता बना दिया गया जिससे उसमें 84 बीघा जमीन बना दी गई और जबकि नक्शे पर भाग कम है पूर्व में तैनात रहे राजस्व अधिकारी ने फर्जी खाता बना का भूमाफिया को लाभ पहुंचाने का काम किया सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियों कहना है कि न्यायालय में मुकदमा चल रहा है एक खास तरीका भूमाफियाओ ने बनाया हुआ है  ‘सरकारी जमीन पर कब्जा कर लो’ और न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा दो सालो साल मुकदमा चलाओ सरकारी जमीन पर जिस प्रकार से करना चाहो वह करो।

बिजनौर गांव में बने तालाब, झील पर भूमाफियों व राजस्व अधिकारी की सरपरस्ती में राजस्व अभिलेखों में फेर बदल कर बड़े पैमाने पर खेल किया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें