चंडीगढ़ के पास मोरनी में भूस्खलन, पेड़ और मलबा गिरने से रास्ता बंद

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश और हिमाचल प्रदेश की नदियों में बढ़ते जलस्तर का असर ट्राईसिटी क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह पंचकूला जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मोरनी में भूस्खलन होने से रायपुररानी-मोरनी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस कारण कई गांवों का पंचकूला से संपर्क कट गया है। भूस्खलन के चलते सड़क पर पेड़ गिर गए और भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर जमा हो गए हैं, जिससे पैदल रास्ता भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

इससे पहले भी मोरनी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, कोटी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें हिमाचल की बारिश का पानी आ रहा है।

इसी बीच, पंचकूला की जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पंचकूला और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों और पुलों से दूर रहें। ऐसे स्थानों पर खड़े होकर पानी देखने से बचें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।

आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में फोन नंबर 0172-2562135 पर संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...