सावधान  : नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसे आतंकी, खुफिया अधिकारियों ने किया अलर्ट

Image result for लश्कर ए तोएबा

मुजफ्फरपुर. । खुफिया विभाग ने केंद्र व राज्य सरकारों को अलर्ट करते हुए नेपाल के रास्ते लश्कर के चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना दी है।लश्कर ए तोएबा ने एक बार फिर देश को दहलाने की साजिश रची है। उसने अपने चार आतंकियों की काठमांडू से रूपडीहा बॉर्डर होते हुए भारत में घुसपैठ करायी है। लश्कर के इन प्रशिक्षित चार आतंकियों के निशाने पर देश के चार शहर हैं जिन्होंने दिल्ली के अलावा मुंबई,हैदराबाद व यूपी के किसी धर्म स्थल वाले शहर को निशाना बनाने की साजिश रची है।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/12/06/terror-suspect-jakir-musa-hijacked-intelligence-agencies-clues-police-alert-news-2/

आशंका है कि दो आतंकी हाजीपुर के रास्ते ट्रेन से जा सकते हैं। खुफिया विभाग ने जिन चार आतंकियों को चिन्हित किया है उनलोगों ने पाकिस्तान व अफगानिस्तान में प्रशिक्षण लिया है और वे किसी भी तरीके का ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं। इन आतंकियों की मदद के लिए लश्कर ने अपने स्लीपर सेल को आगाह कर दिया है।स्लीपर सेल बिहार व यूपी में इन आतंकियों को टारगेट तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। खुफिया ने संबंधित अधिकारियों,पुलिस के साथ रेलवे को भी सतर्क कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

70 − 65 =
Powered by MathCaptcha