शीत लहर के कारण जनहानि एवं पशु हानि को रोकना हमारी प्राथमिकता: दीपक मीणा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। देर रात्रि जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत रेन बसेरा, गौशाला एवं स्थान-स्थान पर लगाए जा रहे अलाव आदि का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
एडीएम, एसीएम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया, तो वहीं जिलाधिकारी द्वारा देर रात्रि खरखोदा रेन बसेरा, गौशाला एवं सोहराब गेट पर बनाए गए रैन बसेरा तथा लगाए गए अलाव आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में विश्राम कर रहे लोगों से वार्ता कर सर्दी से बचने हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर लोगों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई रैन बसेरा में कंबल, रजाई, गद्दे तथा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुव्यवस्थित पाई गई।
मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के कारण कोई भी व्यक्ति बाहर खुले स्थान पर ना सोए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों को स्थापित किया गया है तथा रैन बसेरा में विश्राम करने वाले लोगों को सर्दी से बचने को आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शीत लहर से पशु हानियां जनहानि को बचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उसी के अनुरूप लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।