रिलायंस 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर ‘जियो एयर फाइबर’ लॉन्च करेगा। यानी बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ये ऐलान किया। जियो एयरफाइबर एक दिन में 150,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। ये फिजिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में दस गुना तेज है। वहीं अंबानी ने AI से जुड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि AI हर जगह हर किसी के लिए होगा।
मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि जियो ने पिछले साल 1,19,791 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं अब जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं। एक जियो यूजर एक महीने में औसतन (ऐवरेज डेटा कंजम्प्शन) 25 GB डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ GB टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है।
पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था
96% से ज्यादा शहरों में जियो 5G रोलआउट किया
दिसंबर 2023 तक देश के सभी शहरों में हो जाएगा
जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट किया है
पिछले साल 2.6 लाख रोजगार पैदा किए
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल हमारी सभी कंपनियों ने 2.6 लाख रोजगार पैदा कर नए रिकॉर्ड बनाए। हमारे ऑन-रोल कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 3.9 लाख है। उम्मीद की जा रही है की अंबानी इस मीटिंग में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बड़े ऐलान सकते हैं।
इसके अलावा रिटेल और टेलिकॉम कारोबार के IPO की तारीख का भी ऐलान हो सकता है, जिसका इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। चार साल पहले 2019 AGM के दौरान, रिलायंस ने कहा था कि वह अगले 5 वर्षों में अपने टेलिकॉम और रिटेल कारोबार को लिस्ट करेगी।
कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस का प्लान
जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।
5G पैक पेश किए जाने की संभावना
रिलायंस जियो ने पिछले साल दिवाली पर 5G रोलआउट किया था, लेकिन अब तक इसके रिचार्ज प्लान्स का ऐलान नहीं किया है। वर्तमान में ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत 4G के दाम में ही 5G सर्विसेज दी जा रही है। ऐसे में AGM में 5G पैक पेश किए जाने की संभावना है।
न्यू एनर्जी बिजनेस से जुड़े ऐलान संभव
रिलायंस ने न्यू एनर्जी बिजनेस में 3 साल में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने का कमिटमेंट किया है। इसलिए, न्यू एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट की कमीशनिंग टाइमलाइन्स और इससे होने वाली अनुमानित कमाई को डिस्क्लोज कर सकती है।
मीटिंग से पहले रिलायंस के शेयर में फ्लैट कारोबार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मीटिंग से पहले ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है। ये 2,470 रुपए के करीब कारोबार कर रही है। शुक्रवार को ये 2,468 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में करीब 2% की तेजी है। ये 219 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है।
जियो की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं इवेंट
इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होस्ट करेंगे। इसे jio.com वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नए निवेश और अपने फ्यूचर प्लान की घोषणा करती है।
पहली तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट ₹16,011 करोड़ रहा
रिलायंस ने 21 जुलाई को Q1FY24 यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,955 करोड़ रुपए रहा था। यानी कंपनी के मुनाफे में 11% गिरावट आई।
पिछली तिमाही यानी Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,299 करोड़ रुपए रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए 9 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया।
45वीं AGM में 5G सर्विसेज लॉन्च से जुड़ी घोषणा की थी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल अपनी 45वीं AGM में कई अहम ऐलान किए थे। 5G सर्विसेज को लॉन्च करने से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया गया था। एयर-फाइबर सर्विस लॉन्च करने के लिए मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की गई थी।