गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में लखनऊ में वकीलों ने फूंका पुतला

गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का धरना चल रहा है। जिला जज कोर्ट में जमानत के मामले की पहले सुनवाई को लेकर वकीलों और जिला जज अनिल कुमार के बीच शुरू हुई नोंकझोंक के बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था। उसके बाद से उतर प्रदेश सहित कई राज्यों में वकील लाठी चार्ज की निंदा करते हुए हड़ताल कर दी है।

वही लखनऊ में स्वास्थ्य भवन चौराहे पर लखनऊ बार एसोसिएशन और सेन्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा जिला जज गाजियाबाद का पुतला फूंका गया। वही लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री बृजभान सिंह ने कहा वकीलों की हड़ताल उनकी मांग माने जाने तक जारी रहेगी। बार काउंसिल की समिति से मांग की है। जिला जज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लाठीचार्ज में घायल वकीलों को मुआवजा मिले और वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। साथ ही लखनऊ जिला जज के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को पत्र भेजकर निलंबित करने की भी मांग करेंगे।

इस प्रदर्शन में लखनऊ बार एसोसिएशन से अजय यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष राय संयुक्त मंत्री व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन से उपाध्यक्ष मध्य एतमाद हसन इदरीसी सहित कई वकील मौजूद रहे। साथ ही गाजियाबाद के वकीलों को प्रदेश के कई जिलों की बार एसोसिएशन से समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को लखनऊ,बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और आगरा सहित कई बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धरने पर पहुंचकर समर्थन कर हड़ताल में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें