देहरादून । उत्तराखंड शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में प्रदेश में डेंगू मरीजों की मौत का मामला सदन में गूंजा। सदन के बाहर पूर्व स्पीकर व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने शिल्पकारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उनका साथ कांग्रेस विधायकों ने दिया।
मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने टीएचडीसी मामले पर चर्चा की मांग की। इस पर नियम 58 के तहत अध्य्क्ष ने चर्चा के बाद प्रश्नकाल में ममता राकेश ने डेंगू का प्रश्न किया।
सरकार की ओर से जवाब दे रहे मदन कौशिक के आंकड़ों को विपक्ष ने गलत बताया। जबकि मंत्री ने कहा कि सरकार ने डेंगू को पूरी गम्भीरता के साथ लिया है। आधिकारिक रिपोर्ट के आधार पर डेंगू बुखार से सिर्फ आठ लोगों की मौत हुई है। ऑडिट टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह आंकड़ा दिया गया है। डेंगू से हुई मौत पर मुआवज़ा देने से सरकार ने साफ इन्कार किया। इंद्रा हृदयेश ने कहा कि सरकार गलत आकड़े पेश कर गुमराह कर रही है और इसे लेकर विषेशाधिकार नोटिस देने की बात कही।