यूपी में 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में नेताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट की अपील की है। पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं, मायावती ने कहा, जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए।
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि युवाओं! वोट देते वक्त लाठी याद रखना, जब तुम नौकरी मांग रहे थे तो आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठी मार रही थी। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। वैलेंटाइन डे पर हो रही वोटिंग को लेकर जयंत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे प्यार और सौहार्द के लिए वोट करें।
पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम : PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें। मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें-पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम’!
वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ‘ठंडा’ किया : CM
दूसरे चरण के मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने ANI न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ है कि BJP ही सरकार बनाएगी। पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास मिशन पर काम कर रही है। ये नया भारत संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं। कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद का सपना साकार नहीं होगा।
दंगाई मचल रहे हैं… आप सावधान रहें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश जारी किया है। सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मतदाता भाई-बहनों अब एक बड़े निर्णय का समय आ गया है। मुझे कोई चिंता है तो केवल एक- जिन दंगाइयों और पेशेवर अपराधियों पर प्रदेश में अंकुश लगा है, वे सब फिर मचल रहे हैं। बार-बार ये कह रहे हैं कि जरा आने दो हमारी सरकार… सावधान रहिए। आप चूके तो न केवल 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को इस बार कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर भी नहीं लगेगी’।
युवाओं! वोट देते समय लाठी याद रखना : सपा
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर युवाओं को बेरोजगारी की याद दिलाई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘युवाओं! वोट देते समय लाठी याद रखना। जब तुम नौकरी मांग रहे थे तो आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठी मार रही थी। भाजपा के लाठीराज, बेरोजगारीराज, गुंडाराज, पुलिसियाराज, महंगाईराज, लूटराज और भ्रष्टाचार राज से मुक्ति पाने के लिए हर एक वोट #नहीं_चाहिए_भाजपा… के संकल्प के साथ पड़ना चाहिए!’
डर और लालच से मुक्त होकर वोट डालें : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार के लालच और भय से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान और इसके लोकतंत्र की असली ताकत है। आपके इस प्रयास में BSP हमेशा आपके साथ खड़ी है।
प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट : जयंत चौधरी
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर वोट की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें’।
मुस्लिम महिलाएं खुलकर मोदी-मोदी कर रही हैं : मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं खुलकर मोदी-मोदी कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए बीजेपी सरकार ने अच्छे काम किए हैं। हिजाबी हुड़दंग मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर तालिबानी ताला जड़ने की कोशिश है। सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।