लीना सिंघल ने 67 वीं मंडलीय माध्यमिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उदघाटन किया

भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। नहटौर के एस एन एस एम इंटर कॉलेज में 67 वीं मंडलीय माध्यमिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा की प्रांतीय पार्षद और पूर्व चेयरमैन धामपुर श्रीमती लीना सिंघल ने किया इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजू राजपूत, भाजपा नेता तिलक राज सैनी, डॉक्टर मुकेश कुमार, कोच चमन सैनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने सभी से खेलों में बड़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज खेलों में भी सम्मान और पैसा खूब है। उन्होंने कहा कि लाखों युवा खेलकूद के माध्यम से अपना करियर बना रहे हैं जरूरत है अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और अनुशासन से तैयारी करने की। लीना सिंघल ने कहा कि जीवन में हार जीत से ज्यादा स्वस्थ्य और अच्छे मन से हर प्रतियोगिता में भाग लेना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक