
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ नुमा जानवर ग्रामीणों में मचा हड़कंप वीडियो हो रहा जमकर वायरल वन विभाग की टीम को किया गया सूचित
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना एरिया के नाहल गांव में तेंदुए के देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया गया था। लिहाजा तेंदुए के न मिलने के बाद नाहल गांव से सटे निडोरी गांव में तेंदुए नुमा जानवर सीसीटीवी कैमरे में कैद होता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तेंदुआ नुमा जानवर के बाद गांव में हड़कंप का माहौल भी देखा जा रहा है । ग्राम वासियों द्वारा मस्जिदों में ऐलान कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए सावधानी के साथ रहने की अपील भी की गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नूरपुर में जहां तेंदुए द्वारा एक नील गाय के बच्चे को मारने का मामला पूर्व में प्रकाश में आया था। वही वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत के साथ-साथ जाल भी लगाया गया था। हालांकि तेंदुआ नहीं पकड़े जाने के बाद नाहल गांव में भी विगत समय मे तेंदुए के देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी। जिससे तेंदुए को काफी तलाश भी किया गया था, पर नाहल गांव में भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से दूर रहा। इसके बाद एक बार फिर नाहल गांव से सटे निडोरी गांव में तेंदुआ नुमा जानवर के सीसीटीवी कैमरे में देखे जाने के बाद गांव में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद तेंदुए के देखे जाने के बाद ग्राम वासियों को मस्जिद में ऐलान कर सतर्क और सावधानी के साथ रहने की अपील भी की गई । लिहाजा वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है। ग्रामवासी पूर्व प्रधान पति रियाजुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को करीब 12:00 बजे के बाद कैमरे की फुटेज चेक की गई तो देखा कि तेंदुए नुमा जानवर गांव में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लिहाजा आसपास की मस्जिदों में ऐलान कर ग्राम वासियों को सतर्क और सावधानी के साथ रहने की अपील भी की गई और इस मामले में वन विभाग की टीम को भी जानकारी से अवगत कराने का कार्य किया गया है। फिलहाल तेंदुए के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद ग्राम वासियों में डर का माहौल भी देखा जा रहा है।














