महोली-सीतापुर। कठिना नदी के किनारे सोमवार को कारेदेव मंदिर के पीछे मोगा झाले के करीब तेंदुआ के पगमार्क दिखे थे। तेंदुआ की दस्तक से वन विभाग की टीम उस इलाके में नजर रखे हुए थी। बुधवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी एके मिश्रा स्पॉट पर पहुंचे थे और नदी के दोनों तरफ 5 किमी दायरे की ट्रेकिंग करवाई। इस दौरान तेंदुआ का कोई सुराग नही मिला था। कोई नए पगचिह्न भी नही मिले थे। उन्होंने तेंदुआ की निगरानी के लिए वन विभाग की एक टीम लगा दी। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को चंद्रा गांव से लेकर हरैय्या फतेपुर गांव तक कठिना नदी के दोनों किनारों की ओर 10 किमी दायरे की ट्रेकिंग की।
इस दौरान लखीमपुर की सीमा की तरफ वापसी करते हुए तेंदुआ के पगचिह्न मिले हैं। रेंजर सीके पांडेय ने बताया तेंदुआ के लखीमपुर की सीमा की तरफ वापसी के पगचिह्न मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है, तेंदुआ लखीमपुर की तरफ निकल गया है। अभी भी लोगों को एलर्ट रहने की जरूरत है। वन विभाग की टीम अभी भी निगरानी कर रही है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा राहुल यादव, शैलेन्द्र कुमार समेत वन रक्षक विनीत कुमार, नंदलाल, राजनाथ, राजेश मिश्रा, लालबहादुर आदि शामिल रहे।