आजम परिवार को हर चुनाव हरा दें, तभी दूर होगी रामपुर की बर्बादी : नवेद मियां

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि रामपुर जिले की बदहाली और बर्बादी के लिए आजम खां और उनका परिवार जिम्मेदार है। सांसद–विधायक से लेकर हर ओहदा, हर बड़ी बिल्डिंग और हर अच्छी जमीन पर कब्जे की हविस ने रामपुर को पचास साल पीछे धकेल दिया। लोग आजम और उसके परिवार को संसद से लेकर ग्राम पंचायत की सदस्यता तक का चुनाव हराएं, तभी रामपुर जिले की जनता को परेशानियों से निजात मिलेगी और के खुशहाली आएगी।
नवेद मियां ने शाहबाद में जिला पंचायत सदस्य नुसरत बेग के आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि आजम, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला ने चुनाव जीते, लेकिन अपना दायित्व निभाने में नाकाम रहे। तीनों के द्वारा विकास कराना तो दूर जनता की समस्याएं भी नहीं सुनी गईं। यह परिवार खुद सैकड़ों मुकदमे झेल रहा है तो जनता की लड़ाई कैसे लड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राजनीति के सहारे अरबों रुपए का अंपायर खड़ा करने और तानाशाही करने वाला यह परिवार चुनाव जरूर लड़ेगा, लेकिन अब इस परिवार को वोट देना रामपुर जिले की बर्बादी का कारण बनेगा। इस परिवार की शिकस्त ही अब रामपुर जिले में खुशहाली लाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, नोमान खां, काशिफ खां, शाहवेज खां, जफर गुडडू, शप्पू अंसारी, शाहवाज कुरैशी, बाबू फौजी, इल्यास खां, खलील प्रधान, शमसुद्दीन, रईस खां, मोहम्मद मोहसिन आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें