
फैज़ान
कैसरगंज/बहराइच l फखरपुर बहराइच वीआरसी केंद्र गजाधरपुर में मिशन सक्ति के तहत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के तीन बच्चे स्टेट लेवल पर प्रथम आये जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने सर्टिफिकेट व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।शिक्षक बिलाल अंसारी ने बताया कि
रामजी शुक्ला राज्य में 10 स्थान, 13 स्थान आरोही गौड14 वां, स्थान गोलू उपाध्याय को मिला व नूरी शबा सरायं काजी,हिमांशु उपाध्याय कुडासपारा को जिले में मिला पहला स्थान।इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर की छात्रा तरन्नुम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोक गीत गायन में कार्यकर्म में मौजूद लोगों का मन मोह लिया .
आओ मिलकर के झाड़ू लगाए पिया अपना घर द्वार आंगन चमकाएं पिया
खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर सुश्री सन्तोषी राणा के निर्देशन में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन कम्पोजिट स्कूल गजाधरपुर के प्रांगण में किया गया जिसके अंतर्गत मिशन शक्ति, मेरी उड़ान व योग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉयट श्री उदयराज जी रहे।बच्चों ने मुख्य अतिथि के समक्ष योगासनों का प्रदर्शन किया जिसके लिए मुख्य अतिथि महोदय ने समस्त छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के प्रयासों तथा परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में शिरकत करते रहने का आश्वासन दिया।इसी कार्यक्रम में केयर इंडिया की टीम की तरफ से बच्चों को विज्ञान व गणित किट,स्टेशनरी तथा बैग वितरित किया गया जिससे विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित होने के बावजूद बच्चे शिक्षण प्रक्रिया से जुड़े रहें।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक निजामुद्दीन,सुरेन्द्र प्रकाश गौड़,राजेश वर्मा,मधुलिका चौधरी,पूजा सक्सेना,बाबूलाल मौर्य,बिलाल अंसारी,शिवकुमार चौधरी,संजय यादव, कमलेश वर्मा,सौरभ सिंह,जय सिंह,अखिलेश यादव,जितेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह,प्रिया देवी,अनीता उप्रेती,प्रियंका पांडेय,अनुपम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार सिंह’कवि’ ने किया।











