
डीएम अनुराग पटेल की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
75 प्लस मतदान के संकल्प को लेकर डीएम चला रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने बुलंद किए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्लोगन
बांदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में आज जनपद के उन 97 बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पिछले चुनाव में 50 फीसद से कम मतदान हुआ। तहसील सदर के 33 बूथों पर 75 प्रतिशत प्लस मतदान की जागरूकता के लिये जीआईसी मैदान से हरी झंडी दिखाकर जनसामान्य को 23 फरवरी को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। पैदल मार्च पं.जेएन कॉलेज, जंगल दफ्तर रोड, इंदिरा नगर टीवी टॉवर होते हुए चिल्ला रोड, नहर तिराहा से आवास विकास कॉलोनी होते हुए विकास भवन से महाराणा प्रताप चौराहे से जिला अस्पताल होते हुए जीआईसी मैदान में समाप्त हुआ। गाजे-बाजे के साथ माइकिंग करते हुए जगह-जगह मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करते हुए जनसामान्य से अपील की गई। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी और स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।