लीबिया सेना के हमले में आईएस के 12 आतंकी ढ़ेर,  बड़ी मात्रा में हथयिार व गोला बारुद जब्त

त्रिपोली . लीबिया के कुफ्रा जिले के ताजरबु शहर में लीबियाई सेना और सुुरक्षाबल के जवानों ने खूंखार आतंककवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकाने पर शुक्रवार को हमला करके 12 आतंकवादियों काे मार गिराया।
सैन्य सूत्रों ने शनिवार देर रात बताया कि संयुक्त दल ने ताजरबु मरूभूमि में आतंकवादियों का पिछा करके उनके ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान 12 आतंकवादी मारे गये और घटना स्थल से बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये गये तथा हथियारों से लैस कई गाड़ियों को नष्ट किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसके पहले शुक्रवार को आतंकवादियों ने तेजारबु में पुलिस थाना और सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी जिसमें आठ लोगों की मौत हुयी थी और 15 अन्य घायल हुए थे। आतंकवादी 12 से अधिक लोगों को बंधक बना कर अपने साथ ले भी गये थे। संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादियों के इस हमले और अपहरण की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें