LIC की यह पॉलिसी बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है

नई दिल्ली। यदि आप एक बच्चे के पिता है और इस दिवाली से निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक पॉलिसी लेकर आए हैं जिसमें आप मात्र 100 रुपए रोजाना का बचत करके 13 लाख रुपए तक पा सकते हैं। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम ‘न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान 832’ है। 20 साल की अवधि वाली इस पॉलिसी में आप मनी बैक का विकल्प भी चुन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मात्र 100 रुपए के निवेश से कैसे 13 लाख रुपए पाएंगे।

एेसे मिलेंगे 13 लाख रुपए

इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपए रखी गई है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 0 से 12 वर्ष तक के किसी भी बच्चे के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है। यह पॉलिसी 25 वर्ष में मैच्योर होती है। मान लीजिए आपने अपने पांच साल के बच्चे के लिए 20 साल की अवधि के लिए यह पॉलिसी ली है तो बच्चे के 25 साल पूरा करने पर यह पॉलिसी मैच्योर होगी। अगर आपने सात लाख के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ली हो तो मैच्योरिटी पर आपको 13,37,000 रुपए मिलेंगे। सात लाख के सम एश्योर्ड की पॉलिसी के लिए आपको मासिक 3292 रुपए का प्रीमियम देना होगा। यानी आपको रोजाना करीब 105 रुपए की बचत करनी होगी। पहला साल पूरा होने का बाद आपको 3221 रुपए मासिक का प्रीमियम देना होगा।

मनी बैक का भी है विकल्प

यदि आप अपने बच्चे के लिए सात लाख के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेते हैं तो मनी बैक को विकल्प चुनते हैं तो आपका 18वें साल से इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। जब आपका बच्चा 18वें साल में आएगा तो आपको 1,40,000 रुपए मिलेंगे। इसी तरह से आपको बच्चे के 20वें और 22वें साल में भी आपको इतने ही रुपए मिलेंगे। बच्चे के 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी। तब आपको 5,88,000 रुपए का बोनस, 49,000 रुपए का फाइनल एडि‍शनल बोनस, 40 फीसदी सम एश्योर्ड के रुप में 2,80,000 रुपए मिलेंगे। इस प्रकार पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको कुल 9,17,000 रुपए मिलेंगे। इस प्रकार पॉलिसी के मैच्योर होने तक 20 साल में आपको मनी बैक के रूप में 4,20,000 और 9,17,000 रुपए यानी कुल 13,37,000 रुपए मि‍लेंगे।

खबरें और भी हैं...