सरहद पार से आए तेज तूफान से आधी रात को अस्त व्यस्त जनजीवन

जैसलमेर। पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में सरहद पार से आए तेज तूफान से रात को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार रात करीब 12 बजे 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आए तेज अंधड़ के कारण होर्डिंग और टिन व छप्पर धराशाई हो गए। इस दौरान विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई, जिससे समूचा शहर अंधेरे में डूब गया।

रंग में भंग हुआ विवाह समारोह

तेज तूफान के कारण विवाह समारोहों में भी रंग में भंग की स्थिति हो गई। तेज तूफान के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। शहर के डेडानसर मार्ग पर कई ट्रांसफार्मर धराशाई हो गए। देर रात तक समूचा शहर अंधेरे में डूबा हुआ था।

कई जगह का विद्युत पोल संग तारें भी हुए नष्ट

तूफान के कारण शहर में कई जगह विद्युत पोल व तारें भी टूट गई। देर रात तूफान की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी। इस दौरान ऐतिहासिक सोनार किले के हवा प्रॉल के समीप पत्थर भी गिरे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। तेज तूफान से विद्युत तंत्र को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

युवक घायलजैसलमेर डेडानसर रोड स्थित लोहार बस्ती में आंधी से उड़े लोहे के चदर की चपेट में आने से लोहार बस्ती निवासी चनणाराम (31) घायल हो गया। उसे एंबुलेंस 108 में ले जाया गया, जहां उसे राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें