
कोरोना जांच केंद्र में स्टाफ की कमी से अव्यवस्था
बिना जांच कराए पहुंच रहे नेपाली नागरिक
भास्कर समाचार सेवा
बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज चौकी के पास बने कोरोना जांच केंद्र में स्टाफ की कमी के चलते अव्यवस्था फैल रही है। इस कारण कई नेपाली नागरिक बिना जांच कराए ही बनबसा पहुंच रहे है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तीन माह पहले नेपाल बॉर्डर स्थित शारदा बैराज चौकी के पास जांच केंद्र बनाकर प्रत्येक नेपाली नागरिक की कोरोना एवं आईडी की जांच की जा रही है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते यहां जमकर अव्यवस्था फैल रही है। इसके चलते कई नेपाली नागरिक बिना जांच कराए ही बनबसा पहुंच जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से जांच केंद्र में पांच लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है, जिसमें दो स्वास्थ्यकर्मी, दो शिक्षक और एक पीआरडी जवान शामिल हैं।
वहीं, कोरोना संक्रमण में कमी होने के बाद से भारत आने वाले नेपाली नागरिकों की संख्या काफी बढ़ी है। बताया जाता है कि रोजाना करीब दो हजार नेपाली नागरिक भारत आ रहे हैं। ऐसे में कम स्टाफ की वजह से नेपाली नागरिकों की भीड़ को नियंत्रित कर उनकी कोरोना जांच में काफी परेशानी हो रही है।
नोडल अधिकारी डॉ. उमर ने बताया कि जांच केंद्र में दो टीचर, दो स्वास्थ्यकर्मी और एक पीआरडी जवान की ड्यूटी लगाई गई है। स्टाफ की कमी तो है, बावजूद इसके बिना जांच के किसी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। हो सकता है कि भीड़ अधिक होने पर एक-आध नेपाली नागरिक बिना जांच कराए निकल जा रहे हों, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
उधर, बनबसा थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी का कहना है कि फिलहाल सीमा पर स्थित जांच केंद्र में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन यदि वहां पर अव्यवस्था फैल रही है तो उसे सुधारने में पुलिस पूरा सहयोग करेगी।